गाजियाबाद। पुलिस की शर्मसार कर देने वाली करतूतें लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर खाकी को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती अपने मंगेतर के साथ गार्डन घूमने गई थी.
इस दौरान पुलिसकर्मी ने मंगेतर के साथ मारपीट की और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा. यहीं नहीं पुलिस ने युवती के साथ सेक्स के लिए दबाव भी बनाने लगा. इस कांड का उजागर होने के बाद आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
वर्दी को दागदार करने वाला मामला यूपी के गाजियाबाद का है. 16 सितंबर को गाजियाबाद के साईं उपवन में एक युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी. वहां उन्हें पीआरवी पर आए पुलिसकर्मी राकेश और दिगंबर ने रोक लिया और युवती के मंगेतर को चाटे रसीद कर दिए. युवती ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि उनमें से एक पुलिसकर्मी राकेश ने उसके साथ छेड़खानी और उससे अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब लड़की और उसके उसके मंगेतर ने उनके हाथ पैर जोड़े तो उनसे 10 हजार रकम की मांग की गई.
बाद में एक हजार रुपए पुलिसकर्मियों ने पेटीएम करवा लिए. युवती का आरोप है कि इस दौरान उससे लगातार छेड़छाड़ की जाती रही. युवती गौतमबुद्धनगर की रहने वाली है और वो अपने मंगेतर के संग गाज़ियाबाद के सांई उपवन में घूमने आई थी. इस घटना के मामले में नगर कोतवाली घंटाघर में छेड़खानी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो पुलिसकर्मियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. युवती ने जब इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी तो छेड़खानी करने वाले दोनो पुलिसकर्मी पीड़िता के घर पहुंच कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे.
इसके लिए आरोपी राकेश ने युवती को फोनकर धमकाया. बाद में 22 सितंबर को पीड़िता के घर रात 11 बजे पहुंचे और जो रकम पेटीएम के जरिए ली गई थी उसे भी वापस किया गया हैं. ताकि कंप्लेन वापस ले ली जाए. डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि दिगंबर कुमार सिपाही है जिसे सस्पेंड किया जा चुका है. साथ ही होमगार्ड का सिपाही राकेश पर भी कार्यवाई हुई है. इनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही दर्ज मुकदमे में जांच की गई है. साथ ही तीसरे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाकर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी. साभार एलआर।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें