जौनपुर। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के साथ ही सीडा के अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार को सीडा की जद में आ रहे चार आवासों को जमींदोज कर दिया गया।
क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस के साथ पीएससी के जवान भी तैनात रहे।सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के रोड संख्या तीन पर स्थित आराजी पर रामचंद्र यादव, बसंत लाल, देवराज मौर्य, राम जियावन मौर्य द्वारा वर्षों पूर्व रिहायशी पक्का माकन बनवाया गया था। सीडा प्रशासन द्वारा उक्त रिहायशी भवनों को हटवाने के लिए कई बार नोटिस जारी कर भवन स्वामियों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन सीडा की स्थापना के पूर्व से ही भवन निर्माण कराने का दावा करते हुए भवन स्वामियों ने मकान खाली करने से साफ इंकार कर दिया। रविवार को भारी पुलिस बल एवं दो बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, ढहा दिया। अपना आशियाना जमींदोज होते देख लोग प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते रहे।
महिलाएं बिलखती रहीं। सीडा के प्रबंधक संजीव उपाध्याय का कहना है कि भूमि सीडा प्राधिकरण की थी। इस पर उपरोक्त लोगों ने कब्जा कर रखा था। न्यायालय ने सीडा प्राधिकरण के हक में फैसला दिया था। रविवार को कब्जा हटवा दिया गया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें