CMO ने हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण,दो सेंटर मिले बंद,दो सीएचओ का वेतन रोकने का दिया आदेश

CMO ने हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण,दो सेंटर मिले बंद,दो सीएचओ का वेतन रोकने का दिया आदेश

रेवतीपुर(गाजीपुर)। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. देशदीपक पाल ने शनिवार को ब्लाक क्षेत्र में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो सेंटर पर ताला लटकता मिला।

उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का वेतन रोकने के साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। सबसे पहले सीएमओ हेल्थ वेलनेस सेंटर मेदिनीपुर पहुंचे जहां सीएचओ मौजूद मिलीं। वहां उनके द्वारा कुल 55 मरीजों का उपचार किया गया था। इसके बाद वह सुहवल पूर्वी पहुंचे जो बंद पाया गया।

उनके संज्ञान में आया कि सुहवल पूर्वी की सीएचओ लगभग एक महीने से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इससे नाराज सीएमओ ने नोटिस जारी करते हुए वेतन रोक दिया। इसके बाद वह हेल्थ वेलनेस सेंटर डेढ़गांवा पहुंचे जहां सीएचओ मौजूद मिले। निरीक्षण में यहां कुल 42 मरीजों का उपचार पाया गया।

इसके बाद सीएमओ हेल्थ वेलनेस सेंटर भीष्मदेव राय पट्टी ( रेवतीपुर) पहुंचे जो बंद मिला। वहां पर कार्यरत सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोक दिया। इस निरीक्षण के बाद सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर पहुंचे। उन्होंने सभी सीएचओ सहित अन्य सभी को चेताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अनुमन्य सेवाएं देना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी डा. अभिषेक यादव, डा. मनीष कुमार, बबिता सिंह आदि मौजूद थे। साभार ए यू।

डाॅ. देशदीपक पाल,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने