जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक, प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक सड़क हादसा महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ। वहां शाहगंज निवासी ट्रक चालक की जान चली गई।
पहला हादसा मंगलवार को जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित बरगुदरपुल के समीप बाइक-कार की टक्कर में युवक की मौत हो गई। दूसरे हादसे में खुटहन क्षेत्र में निजी स्कूल के एक प्रधानाचार्य की मौत हो गई। वहीं खुटहन और खेतासराय इलाके में बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया।
सिकरारा: मछलीशहर के भिखारीपुर कला निवासी स्वामीनाथ गौतम (25) मंगलवार को बाइक से जौनपुर से घर लौट रहा था। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित बरगुदरपुल के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर होने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को सूचना दी। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह घर पर पत्नी बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था। पिता रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता मुंबई से घर के लिए चल दिए हैं।
शाहगंज : खुटहन थाना क्षेत्र के धिरौली नानकार निवासी जगदंबा प्रसाद(24) पुत्र रामजीत बाइक से घर जा रहा था। सुल्तानपुर रोड स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं नगर के फैजाबाद रोड स्थित दादर पुल के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज निवासी राम मिलन यादव (60) बाइक से फैजाबाद रोड से घर जा रहे थे। जैसे ही दादर पुल के समीप पहुंचे। सामने से आ रही स्कूटी में टक्कर लगने से राम मिलन बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
शाहगंज के सिधाई गांव निवासी अखिलेश तिवारी ने बताया कि उनका भाई मिथिलेश तिवारी (45) सूरत गुजरात में रहकर अपना ट्रक चलाता था। सोमवार को ट्रक में दाना लोडकर सूरत के लिए निकला था। जैसे ही महाराष्ट्र के नागपुर में अमरावती पहुंचा ट्रक सड़क किनारे लगाकर टायर में धंसी गिट्टियों को निकाल रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने मिथिलेश को रौंद दिया। मलिस ने मिथिलेश को अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर अखिलेश तिवारी का बड़ा बेटा राजन तिवारी शव लेने के लिए महाराष्ट्र गए हैं। खुटहन के जगदीशपुर तिराहे पर बुधवार की सुबह बाइक के टक्कर से साइकिल सवार प्रधानाचार्य की मौत हो गई।जगदीशपुर गांव निवासी 58 वर्षीय इंद्रमणि मिश्रा भिवरहा कला स्थित एक निजी विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। वह मार्निंग वॉक की जगह साइकिल यात्रा करते थे। सुबह जैसे ही पट्टी नरेंद्रपुर वाया खुटहन मार्ग से गांव की तरफ मुड़े तभी पीछे से आ रहा बाइक सवार सरपतहा थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द निवासी शिवकुमार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार भी गिर गया। इस हादसे में इंद्रमणि की मौत हो गई।
खुटहन/खेतासराय : बनुआडीह पोखरे के पास शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में एक की मौके पर मौत हो गई थी,उसका साथी घायल हो गया था। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मंगलवार की रात उस की भी मौत हो गई। बनुआडीह गांव निवासी आयुष दूबे 21 अक्तूबर की शाम को अपनी बाइक पर पड़ोसी (23) आनंद उर्फ सनी पुत्र सुरेश यादव को बैठाकर घर लौट रहा था। दोनों हेलमेट नहीं पहने थे। पोखरे के पास मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें आयुष की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि सनी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान सनी की भी मौत हो गई। इसी तरह खेतासराय के अब्बोपुर गांव में 17 अक्तूबर की रात घर पर सो रही महिला 90 वर्षीय सजवंती देवी को सांड़ ने मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के बाद परिजन घर पर उपचार कर रहे थे। बुधवार को परिजनों ने बिना पीएम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें