रामलीला मंचन के दौरान अश्लील गानों पर नाच, लोगों ने जताई नाराजगी,पुलिस बनी रही मूकदर्शक

रामलीला मंचन के दौरान अश्लील गानों पर नाच, लोगों ने जताई नाराजगी,पुलिस बनी रही मूकदर्शक

गाजीपुर। रामलीला में जहां लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र से सीख लेते हैं, वहीं दूसरी ओर प्राचीन रामलीला समिति की ओर से रामलीला मंचन के दौरान मर्यादा तोड़ी गई और अश्लील गानों पर नृत्य हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की लोगों ने निंदा की है।
जमानिया तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मंच पर कई अश्लील गाने बजाए गए और हाथ में बोतल लेकर नृत्य हुआ। वह भी उस दौरान जब मंच पर राम, सीता और हनुमान के स्वरूप मौजूद रहे। रामलीला मंचन का कुछ ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी लोगों ने निंदा की है। परिवार के साथ रामलीला देखने पहुंचे कुछ लोग नाराजगी जताते हुए घर चले गए। वहीं कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हो रहे इस आयोजन के दौरान पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने रहे। आरोप है कि कुछ राजनीतिक लोगों कि मौजूदगी के कारण अफसर चुप्पी साधे हैं। लोगों ने बताया कि दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मंच पर मौजूद थे।
गौरतलब है कि नपाध्यक्ष ही आयोजन समिति के अध्यक्ष भी है। रामलीला समिति के अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रावण दरबार के दौरान गाने पर नृत्य हुआ था। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने