रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
शाहगंज(जौनपुर)। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करने वाले शहीदों के जीवन से भावी पीढ़ियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।यह समय आजादी के अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है । एक चुटकी भर मिट्टी को एकत्रित करने में पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रशासन ,सरकार और आम नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है ।यह कार्य व्यापक स्तर पर समस्त प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर पूरे देश में चल रहा है ।देश के हर नागरिक को एक चुटकी भर मिट्टी की सहभागिता अवश्य करनी चाहिए । वर्तमान केंद्र और प्रदेश की सरकार देश की संस्कृति और विरासत को संजोने का कार्य कर रही है। कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में गरीबों को संकट से बचाने के लिए सरकार ने निशुल्क राशन दिया और दे रही है । उपरोक्त विचार खुटहन ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश संयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को संबोधन के दौरान कहीं ।राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सबको राशन दे रही है। 2011 की सूची से छूटे लोगों को आयुष्मान भव योजना के तहत पात्र गृहस्थियों को भी 5 लाख रुपए इलाज के लिए दे रही है। खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री ने बताया कि जौनपुर से अकबरपुर मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारतीय सनातन संस्कृति और धर्म का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों में केवल चिन्हित लोगों को ही सम्मान मिलता था जबकि मोदी- योगी की सरकार में गुमनाम शहीदों के नाम भी इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में शामिल होंगे ।यह सरकार का ऐतिहासिक कार्यक्रम है। विधायक ने विपक्षी पार्टियों पर सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए भारतीय सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश कुमार यादव ब्लॉक प्रमुख ने किया।स्वागत भाषण, आभार धन्यवाद ज्ञापन करते हुए खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री के ब्लॉक मुख्यालय पर प्रथम आगमन पर कृतज्ञता व्यक्त की । आस्था चैनल, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं टीवी चैनलों के मशहूर भजन- गजल एवं लोकगीत गायक अवनीश तिवारी के कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्र - मुग्ध कर दिया। सीडीपीओ सुरेश कुमार यादव के प्रयास से बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा 6 बच्चों को अन्नप्राशन तथा 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।
देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों जिनमें से मुख्य रूप से पट्टीनरेंद्रपुर के राम लाल बरनवाल पौत्र स्वर्गीय बजरंगी बरनवाल, लोढ़िया के राजेश कुमार पौत्र गंगा दीन उर्फ बोड़ई, पट्टी नरेंद्रपुर के शिवकुमार तिवारी पौत्र सरजू प्रसाद तिवारी, डिहिया के गौरव सिंह पौत्र राम बिहारी,कैराडीह के पवन कुमार यादव पौत्र स्व. सीताराम यादव,कैराडीह निवासी से. नि. फौजी प्रदीप कुमार यादव पौत्र स्व. संकठा प्रसाद यादव,अजीत कुमार प्रधान ,रंजीत सिंह पुत्र अखंड प्रताप , नगवां के राम लाल पांडेय पुत्र स्व. राम समुझ , रसूलपुर निवासी प्रदीप यादव, नगवां के डॉ अरुण कुमार सिंह पौत्र स्व. राम अकबाल आदि लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की कैंटीन ,बेकरी उत्पादक,मिट्टी के बर्तन,औषधि,सिलाई उद्योग ,झाड़ू उद्योग आदि मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया और तारीफ की। लगाई गई स्टाल महिलाओं की सशक्तिकरण का संदेश दे रही थी ।संचालन उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य, विधानसभा प्रभारी सदर अजीत प्रजापति ने किया।बेचन पांडेय प्रभारी मल्हनी, नरेंद्र उपाध्याय जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, बंश बहादुर पाल,जितेंद्र सिंह ,मदन लाल सोनी,जगन्नाथ यादव आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर अरुण कुमार यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा नोडल अधिकारी, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, केशव तिवारी ,आकाश तिवारी मयाशंकर निगम प्रेमचंद तिवारी आशुतोष तिवारी अब्दुल खान जगदीश पांडे प्रेमचंद तिवारी अमरनाथ मिश्र ,वीरेंद्र मोहन राणा ,संदीप यादव, अखिलेश वर्मा ,वसंत लाल मौर्य, केशव प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें