प्राथमिक विद्यालय के टीचर ने दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ की अश्लील हरकतें, बीएसए ने किया सस्पेंड,देखे वीडियो

प्राथमिक विद्यालय के टीचर ने दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ की अश्लील हरकतें, बीएसए ने किया सस्पेंड,देखे वीडियो

चंदौली । जिले के शहाबगंज विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय उसरी के सहायक अध्यापक सूर्यकांत पर विद्यालय की ही छात्राओं ने कक्ष बंद कर भोजपुरी सुनाने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया।

शिक्षक के इस कृत्य से परेशान कक्षा आठवीं की छात्राओं ने इस मामले की शिकायत अभिभावकों से की। शनिवार की सुबह विद्यालय खुलने पर अभिभावक लामबंद होकर पहुंचे और शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी।

शिक्षक को किया गया निलंबित

जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बीईओ अजय कुमार ने विद्यालय पहुंचकर शिकायत की जांच की। साथ ही रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर दिया। शिक्षक को निलंबित कर दिया। गैर जनपद से आए शिक्षक सूर्यकांत को बीते 22 सितंबर को यहां नियुक्त किया गया था।

छह अक्टूबर को जीवित्पुत्रिका व्रत होने के कारण विद्यालय की दो अध्यापिकाएं छुट्टी पर थीं। इसलिए इनको कक्षा आठवीं के छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। आरोप है कि शुक्रवार को शिक्षक ने सारी हदें पार कर दी।

कमरे का दरवाजा बंद कर सुनाया भोजपुरी गाना

अभिभावक यशवंत कुमार, श्रीराम पासवान, अशोक कुमार गुप्ता, रामप्रकाश, राजेश कुमार गुप्ता, बाबूलाल, होरीलाल, दिलीप कुमार, रविकांत आदि ने बताया कि शिक्षक ने छात्रों को दूसरे कक्ष में बैठा दिया। पांच छात्राओं को शिक्षण कक्ष में भोजपुरी गाना सुना रहे थे। कमरा का दरवाजा व खिड़कियां बंद करा दिया था।

छुट्टी होने पर बच्चियों को घर जाते समय रास्ते में शिक्षक ने रोक दिया और अश्लील हरकत की। घर पहुंचने पर बच्चियों ने अभिभावकों से शिक्षक के हरकत की जानकारी दी। शिक्षक पर शराब के नशे में शिक्षण कार्य करने का भी आरोप लगाया।

कहा कि बच्चों से पानी मंगाकर कार्यालय में बैठकर शराब भी पीता है। उधर, पूरे प्रकरण की जानकारी की भनक मिलते ही शिक्षक छुट्टी लेकर घर पर ही रुक गया। शिक्षक के छुट्टी पर चले जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बबूला हो गए और अपनी बच्चियों का नाम स्कूल से कटवाने व शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। छात्राओं से जानकारी ली।

सहायक अध्यापक आज अवकाश पर थे, इसलिए उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। जांच रिपोर्ट भेज दी गई। बीएसए ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। - अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, शहाबगंज।

प्रकरण की जानकारी होने पर बीईओ को स्कूल भेजा। पूरे मामले की प्रारंभिक जांच कराई। प्रथम दृष्टया शिक्षक दोषी पाया गया। उसे निलंबन की अवधि में बीआरसी चकिया से संबद्ध किया गया है। साभार जेएनएन।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1710639087504560207?t=iOSFjbn8wCEe0ssdImiltQ&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने