फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा पुलिया के पास 24 अगस्त को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है।

पुलिस अभिरक्षा में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा पुलिया के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 23 हजार रुपये और टैबलेट असलहे के बल पर लूट लिया था। इस घटना में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही थी। सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर अहरौला व तहबरपुर थाने की पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपी राहुल यादव ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 24 अगस्त को पीड़ित रणविजय चौहान ने अहिरौला थाने में तहरीर दी थी की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अवैध असलहे के बल पर एक लाख 22 हजार रुपये, टैबलेट और मोबाइल लूट लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस मामले में तीन आरोपियों सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू, अनूप यादव उर्फ रितिक और स्पर्श उर्फ नन्हें को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल एक और आरोपी विकास यादव ने 12 अक्टूबर को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में फरार एक आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। जिसे आज मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। वह अंबेडकर नगर के करमुल्लापुर गांव का रहने वाला है। साभार ए यू।

मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने