जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव आज नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गोमती नदी के किनारे बन रहे गोमती रिवर फ्रंट का निरक्षण किया। इस परियोजना के अंतर्गत सद्भावना पुल से हनुमान घाट होते हुए बजरंग घाट तक रिवर फ्रंट का निर्माण कर चल रहा है।
राज्य मंत्री ने मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के अधिकारी व कॉन्टैक्टर को जल्द से जल्द काम करने का निर्देश दिया।खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि रिवर फ्रंट के निर्माण के साथ-साथ हनुमान घाट के शेष भाग विद्यावासिनी तक नए घाट के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट से अति शीघ्र करने की प्रक्रिया चल रही है।जिसका काम अति शीघ्र प्रारंभ होगा। हनुमान घाट के शेष भाग में नए घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण से नगर वासियों को लाभ मिलेगा और पर्यटन की दृष्टि से भी जनपद को बढ़ावा मिलेगा।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें