देवर-भाभी की जोड़ी ने किया गजब का डांस,केमेस्ट्री ने लगा दी घर में आग,देखे वीडियो

देवर-भाभी की जोड़ी ने किया गजब का डांस,केमेस्ट्री ने लगा दी घर में आग,देखे वीडियो

Viral Dance: सोशल मीडिया पर कई लोग अपने डांस वीडियो शेयर करते हैं. कोई सोलो डांस करता है तो कोई एक पार्टनर के साथ डांस करता नजर आता है. कई ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट्स आपको नजर आ जाएंगे, जहां पति-पत्नी, भाई-बहन या कोई दो दोस्त डांस करते हैं.

लोगों को ये जोड़ियां काफी पसंद आती है. हाल ही में देवर-भाभी की एक जोड़ी ने ऐसा ही धांसू डांस करते हुए उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. लोगों को ये जोड़ी कन्फ्यूज कर गई. वायरल हो रही इस देवर भाभी की जोड़ी ने गोविंदा के गाने पर डांस किया. घर के ड्राइंग रुम में बनाए इस वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर मजे लिए. देवर ने जहां इस वीडियो में हाफ पेंट पहन रखा था वहीं भाभी ने साड़ी में ठुमके लगाए. वीडियो की शुरुआत में भाभी ने सिर पर पल्लू लिया था. लेकिन थोड़ी देर बाद पल्लू नीचे गिर गया और शुरू हुआ देवर भाभी का जोरदार डांस. उनकी केमिस्ट्री ने लोगों को कायल कर दिया.टीवी के सामने बनाया वीडियो
इन दिनों कई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स टीवी के सामने ही डांस करते नजर आते हैं. स्क्रीन पर चल रहे गाने के सामने ही वो डांस करते हैं. कुछ तो इन गानों में पहने कपड़े ही खुद पहनते हैं. साथ ही एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स भी सेम करते हैं. हालांकि, इस जोड़ी ने जब डांस करना शुरू किया तो उन्होंने अपने ही स्टेप्स से आग लगा दी. देवर-भाभी की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. दोनों ने खुलकर इस गाने पर डांस किया.

लोग हुए कंफ्यूज
देवर-भाभी की इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. इनके बीच की केमिस्ट्री ने कई लोगों को कन्फ्यूज भी कर दिया. कई लोग इन्हें पति पत्नी समझ बैठे. वहीं कमेंट बॉक्स में कई लोग इनके मजे लेते भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि ये तो पति पत्नी की तरह नजर आ रहे हैं. वहीं एक ने लिखा कि कभी अपने पति के साथ भी यूं वीडियो बना लिया करो. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CyGUIb0rmkr/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने