झांसी । जिले की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में बीजेपी विधायक के बेटे पुलिस वालों को गाली देते दिख रहे हैं तो दूसरी वीडियो में एक बालू घाट के कर्मचारी ने उसी बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला झांसी के ककरबई थाने का है। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे राहुल राजपूत की थाने में दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि राहुल थानेदार पर चिल्ला रहे हैं। बात इतनी बढ़ गई कि राहुल ने पुलिस वालों को गाली भी दी।
मामला शुरू हुआ बालू घाट से। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बालू घाट कर्मचारी बता रहा है कि राहुल कई लोगों के साथ लग्जरी गाड़ियों में बालू घाट पहुंचे। आरोप है कि वहां उन्होंने घाट पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की और ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। कर्मचारी का कहना है कि ये लोग टोकन लूटने आए थे और टोकन में आग लगाने के लिए डीजल से भरे ड्रम फैला दिए। राहुल ने राइफल तान रखी थी और उनके साथ मौजूद 25 से 30 लड़कों के हाथों में लाठी डंडे थे। उन्होंने कैमरे भी तोड़ दिए।
पुलिस को इस मारपीट और तोड़फोड़ की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस राहुल और अन्य कुछ लोगों को थाने ले आई। थाने पहुंचकर राहुल ने दबंगई दिखाई और पुलिस वालों पर भी चिल्लाने लगा। राहुल ने पुलिस वालों पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया। पुलिस वालों ने राहुल से शांति से बात करने की कोशिश की लेकिन राहुल ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस वाले भड़क गए और राहुल को फटकार लगाई।
कहा जा रहा है कि गाली देने के इस मामले में पुलिस वालों ने राहुल पर केस नहीं किया है। मामले में समझौता किए जाने की बात सामने आ रही है। केवल इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष से भी समझौता करवा दिया है। वहीं थाने में पुलिस को हड़काने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। साभार एचटी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/sanjayjourno/status/1714918439133856116?t=JRockvdAoiJwBoeXdsPPbQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें