जौनपुर। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन में नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों की समस्या पर चर्चा किया गया, टू व्हीलर पार्किंग के विषय में दुकानदारों के सामने गाड़ी लगाने पर चालान हो जाने की वजह से व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया, यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला द्वारा बताया गया कि सभी लोग हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाएं जिससे उनके जान माल दोनों की सुरक्षा हो सके। बैठक में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने सफेद पट्टी खींचकर टू व्हीलर वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था किया जाए का सुझाव दिया जिसका सभी ने समर्थन किया ।
पिछले दो वर्षों से इस बैठक निरंतर विशेष सहयोग और उपस्थित को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, व्यापार मंडल युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि, नगर महामंत्री मुन्नालाल अग्रहरि, नगर उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, बच्चा यूनियन बैंक जौनपुर मुख्य शाखा से संजय राय, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी, मीडिया प्रभारी डी के अग्रहरि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान की प्रक्रिया में विशेष सहयोग बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति का रहा। बैठक में मुख्य रूप से गुलजारीलाल साहू, विजय अग्रहरी, सच्चिदानंद, मंटू चंदन गुप्ता, आलोक, पुष्पा आदि उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें