बाइक से कालेज जाते समय नौ की संख्या में अज्ञात मनबढ़ों ने प्रधानाचार्य की जमकर की पिटाई

बाइक से कालेज जाते समय नौ की संख्या में अज्ञात मनबढ़ों ने प्रधानाचार्य की जमकर की पिटाई

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के जौकाबाद गांव के मोड़ के पास शनिवार को एक निजी कॉलेज के प्रधानाचार्य को सुबह बाइक से कालेज जाते समय नौ की संख्या में अज्ञात मनबढ़ों ने ओवरटेक कर रोककर जमकर पीट दिया। घटनास्थल के बगल स्थित ईंट भट्टा के मजदूरों के दौड़ाने पर हमलावर गौसपुर बाजार की तरफ भाग गए।

प्रयागराज जिले के नैनी निवासी धीरेंद्र कुमार शुक्ला इमामपुर गांव में संचालित राधा बल्लभ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। वह खुटहन बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। रोज की तरह शनिवार को बाइक से काॅलेज जा रहे थे। इस दौरान जिला मुख्यालय मार्ग के जौकाबाद गांव के मोड़ पर पीछे से तीन बाइक सवार नौ की संख्या में मनबढ़ों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दिए। शोरगुल सुन बगल ईंट भट्टा पर काम कर रहे मजदूर ललकारते हुए मौके की तरफ दौड़े। लोगों को आता देख हमलावर बाइक से गौसपुर बाजार की तरफ भाग गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है। हमलावरों की भी पहचान से इंकार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने