बिजनौर। एक पुलिसकर्मी का अश्लील Audio सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक इंस्पेक्टर युवती से गंदी बातें कर रहा है. वह युवती से कह रहा है कि कब आ रही है. कोई तुम्हारी दोस्त हो तो लेकर आना नहीं तो तुम ही मुझे खुश करना.
दरोगा महिला को रात में कमरे में रुकने के लिए दबाव बना रहा है.
वायरल अश्लील Audio यूपी के बिजनौर जिले के थाना हल्दौर की झालू पुलिस चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है. ऑडियो में दरोगा महिला पर दबाव बनाता नजर आ रहा है. दारोगा महिला से कहता है कि तुम्हारा सारा मामला मेरे हाथ में हैं. अगर तुमने मुझे खुश नहीं किया और मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुम्हारे सारे मामले 376 सहित अन्य धाराओं से हटा दूंगा. दारोगा महिला से यह भी कहा कि जब मैं तुम्हारा सहयोग कर रहा हूं तो तुम्हें भी मेरा साथ देना पड़ेगा.
युवती ने मामले की शिकायत एसपी से की और अश्लील Audio भी सौंपा है. इस पूरे मामले की जांच हो रही है. एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है. बिजनौर के झालू पुलिस चौकी की रहने वाली युवती ने 12 सितंबर 2023 को हल्दौर थाने में आरोपी शोएब पर दुष्कर्म समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी युवक उसे 31 मार्च 2022 व 05 जुलाई 2023 को देहरादून उत्तराखंड में मिला और मसूरी ले गया. वहां ले जाकर एक होटल में दुष्कर्म किया. जब युवती ने विरोध किया तो माफी मांगने लगा. फिर शादी करने का वादा किया. पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि इस मामले में 17 अक्टूबर को जांच के लिए दरोगा उसे मसूरी लेकर गए थे.
युवती का आरोप है कि जांच के दौरान दरोगा ने उसे होटल में पहुंचने पर रात को रुकने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया. दरोगा यहीं नहीं रुका उसने महिला से कहा कि वह नहीं रुक सकती तो अपनी किसी दोस्त को लेकर आए. इसके बाद दरोगा उसे लेकर देहरादून पहुंच गया. किसी तरह बचकर अपने चाचा के घर देहरादून पहुंची. फिर दरोगा ने फोन कर अश्लील बातें की. साभार एलआर।
सुने वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग 👇
https://twitter.com/NigarNawab/status/1715251283593154573?t=w0VMQJ_V7gexhTmgZRA0og&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें