ठाणे । जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बताया गया है ठाणे के कल्याण में पुलिस ने इस मामले में पांच बांग्लादेशियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। कल्याण जोन-3 के डिप्टी कमिश्नर सचिन गुंजाल ने बताया कि सात बांग्लादेशी महिलाओं को बंधक बनाकर उन्हें जबरदस्ती जिस्मफरोशी के कारोबार में उतारा गया था।
उन्होंने कहा कि पांच अक्तूबर को बांग्लादेश के एक एनजीओ के प्रतिनिधि ने पुणे आधारित सामाजिक संगठन को जानकारी दी थी कि एक शख्स पड़ोसी देश से एक 19 साल की लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने भारत लाया है। इस महिला को ठाणे में हेतुत्ने गांव में रखा गया था और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया गया था।
इस सूचना के आधार पर मनपदा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने छह अक्तूबर को चॉल में छापेमारी की और यहां से पीड़ित लड़की समेत छह अन्य महिलाओं को बचाया। इन सभी को एक कमरे में बंद रखा गया था। इन सभी महिलाओं को बांग्लादेश से नौकरी दिलाने के बहाने लाया गया और उसके बाद वैश्यावृत्ति में धकेल दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को भनक लगे बिना पकड़ने के लिए रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और पूरी सतर्कता के साथ पांच लोगों को धर दबोचा। आरोपियों की उम्र 24 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है। इनके साथ ही पुलिस ने एक 31 वर्षीय कमरे के मालिक को भी गिरफ्तार किया, जिसने आरोपियों को किराए पर कमरा दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कमरे की तलाशी में 25 संदिग्ध आधार कार्ड, 10 पैन कार्ड, चार बर्थ सर्टिफिकेट और भारत-बांग्लादेश की मुद्रा भी जब्त की है। आरोपियों पर आईपीसी और पासपोर्ट कानून के साथ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें