सिपाह का ऐतहासिक जुलूस ईद मिलादुन्नबी परंपरागत तरीके से हुआ सम्पन्न

सिपाह का ऐतहासिक जुलूस ईद मिलादुन्नबी परंपरागत तरीके से हुआ सम्पन्न

अजवद क़ासमी,जौनपुर

जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह का ऐतहासिक जुलुस ईद मिलादुन्नबी अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के तत्वावधान में बड़ी अकीदत व खुशनुमा माहौल में अपने परंपरागत तरीके से मनाया गया। जुलूस सिपाह चौराहा पर स्थित मक़बरा फ़िरोज़ शाह से मुख्य अतिथि जगदीश राय विधायक जफराबाद द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद उठकर अपने क़दीमी रास्तों से होते हुए आस्ताना हज़रत अजमल शाह पर पहुंचकर जलसे के रूप मे परिवर्तित हो गया। जगह जगह लगे स्टॉल पर फ़न ए सिपहगरी के अखाड़े अपने फ़न का मुज़ाहिरा कर रहे थे तो वहीं अंजुमन पूरी रात नात व मनकबत के अशआर पढ़कर अपने पुरुस्कार को ग्रहण कर रही थीं। रात के आख़ीर पहर में जुलूस अपनी मंज़िल पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस पूरे जुलूस में प्रशासन भी चाक चौबंद रहा।

मुख्य अतिथि जगदीश राय ने कहा कि जौनपुर अपने गंगा जमुना तहज़ीब के लिये पूरे देश में एक अलग स्थान रखता है यहाँ हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे के धार्मिक त्योहारों में बराबर सम्मिलत होते हैं और समाज में एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में आपस में प्यार व मोहब्ब्त अति महत्वपूर्ण है इसलिये केवल प्यार बांटिए।

मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ए दो आलम की विलादत के निस्बत से मुसलमान पूरे रबीउल अव्वल के महीने ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल का आयोजन करते हैं जिसमें हज़रत मोहम्मद स.अ.व से अपनी अक़ीदत व मोहब्ब्त का इज़हार करते हैं। मुन्ना राजा ने कहा कि आज ज़रूरत है हम नबी की तालीमात के आईने में ख़ुद को सवारें।

इस अवसर पर डॉ पी.पी दुबे,डॉ अवधनाथ पाल, शायर अकरम जौनपुरी,अध्यक्ष मोहम्मद आज़म,सेक्रेटरी मोहम्मद अरशद,नायब सेक्रेटरी आफताब अहमद,खजांची मोहम्मद वसी,डायरेक्टर रेहान अंसारी,नायब सदर सोनू अंसारी,ज़ीशान खान,अबुज़र शेख़,कमालुद्दीन अंसारी,इकराम सौदागर,अरशद क़ुरैशी,डॉ अर्शी खान,मेराज खान,शोबी ताज क़ादरी,ताजुद्दीन अंसारी,मोहम्मद तबरेज़,अज़हरुद्दीन अंसारी,सरताज सिद्दीक़ी,शहाबुद्दीन विद्यार्थी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में कन्वीनर मोहम्मद अख़्तर ने आभार व्यक्त किया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने