Viral Video: बचपन में हमें बार-बार बताया जाता है कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिससे आपको ये बात झूठ लगने लगेगी. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का पेड़ पर लात मारता है और पैसों की बारिश होने लगती है.
वह जितनी बार लात मारता है उतनी बार नोट गिरते हैं. वह इन्हें उठाकर अपनी जेब में भरता जाता है. एक युवक और एक चाचा दूर से खड़े होकर ये सबकुछ देख रहे होते हैं. जैसे ही लड़का सारे पैसे लेकर वहां से चला जाता है तो पीछे से देख रहा युवक भी उस पेड़ तरफ जाता है और उसपर लात मारता है. तब मालूम पड़ता है कि ये एक तरह का प्रेंक था और पेड़ पर कोई बैठा था, जो पैसों की बारिश कर रहा था.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और 860K लाइक्स और हजारों कमेंट्स इस वीडियो में आ रहे हैं. इसे लोग अपने दोस्तों और घरवालों के बीच खूब शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हलो उस आदमी ने क्या सोचा था कि क्या होने वाला है.' साथ ही हंसने वाली इमोजी भी डाली है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे एक ज्ञान मिलता है कि ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए.'साभार इंडिया.कॉम।
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/Cx8svGlyERE/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें