राजकुमार बेनबंशी,जौनपुर
जौनपुर। जमीन विवाद के चक्कर में दो सगे भाई के बीच में आपसी रंजिश जबकि एक भाई ने अपनी सगे भाई की जमीन में रखे खलियान में आग लगा दी । जबकि पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझाई । आपको बताते चलें ऐसा मंजर आज जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र मंदूपुर गांव में देखनो को मिला। जैसा आपको बता दें कि । जनपद के थाना चंदवक क्षेत्र के मंदुपुर गांव में दो भाइयों के भूमिधरी जमीनी विवाद में तीन दिन पहले एक भाई महेश पाल ने दूसरे भाई राजेश पाल की जमीन पर रखे हुए खलिहान को आग लगा दी। इसको आप लोग वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं। लेकिन आज तक इस जमीनी विवाद का केराकत तहसील की राजस्व टीम और नहीं चंदवक थाने की पुलिस इस मामले को मिलकर निपटाने में नाकाम रही । राजस्व विभाग से लेकर शासन व प्रशासन के आला अधिकारी किसी बड़ी घटना के होने इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से आप लोग जरूर देख सकते हैं कि कितनी बड़ी घटना आगे संभावित हो सकती है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें