पश्चिमी चंपारण। मैं इनसे बचपन से प्यार करती हूं, खुद अपनी मर्जी से आई हूं और इनके साथ शादी करके खुश हूं। बिहार के बेतिया से फरार एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवती के पिता ने शादी की नीयत से बेटी के अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कर रखी है। उसके बाद यह वीडियो सामने आया है।
यह मामला पश्चिमी चंपारण के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है। कुछ दिनों पहले यह लड़की अपने घर से फरार हो गई। पिता ने जगदीशपुर थाने में बेटी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी लड़के के परिजनों को परेशान करने लगी। उसके बाद युवती ने चौंकाने वाला वीडियो जारी कर अपने परिवार वालों को ही प्यार का दुश्मन बता दिया है।
जारी वीडियो में युवती ने कहा है कि वह बचपन से ही युवक के साथ प्रेम संबंध में है। उससे शादी करना चाहती थी। जब इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई तो उसे घर में बंद कर दिया। लड़की ने अपने परिजनों पर उसकी हत्या की प्लानिंग करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि वह जैसे तैसे अपने घर से भागकर अपनी एक दोस्त के पास पहुंच गई। वहां से प्रेमी को फोन कर बुलाया और अपनी मर्जी से युवक के साथ घर से फरार हो गयी।
प्रेमी युवक के साथ शादी रचा चुकी युवती ने कहा है कि उसके सास, ससुर, ननद, नंदोई को बेवजह फसाया गया है। पुलिस उन्हें परेशान नहीं करे। उसने दावा किया है कि अपने बॉयफ्रेंड की पत्नी बनकर खुश है। उसी के साथ रहना चाहती है। उसे सुरक्षा दिया जाए। वीडियो सामने आने के बाद जगदीशपुर थाने में दर्ज अपहरण कांड में नया मोड़ आ गया है। बेतिया पुलिस ने अब नए एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। साभार एचटी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1716339467576132082?t=E508wZSyeR28TzNBnFMd_A&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें