कानपुर देहात। भाजपा कार्यकर्ता के साथ कानपुर देहात पुलिस की अमानवीयता का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पुलिस उसे अंडरवियर-बनियान में ही घर से घसीटकर ले जाती दिख रही है। कार्यकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी पत्नी-बेटे को भी पीटा।
शुक्रवार की घटना का वीडियो सोमवार को वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है। एसपी ने जांच का आदेश दिया है।
शुक्रवार शाम जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह उर्फ ऋषि सिंह व कस्बे के व्यापारी नेता भाजपा कार्यकर्ता विजय मिश्रा के बीच फोन पर बातचीत में गाली-गलौज हो गई थी। उसके बाद फेसबुक पर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ टिप्पणी की गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हुआ। ऋषि सिंह ने मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने देर रात दबिश देकर विजय को घर से अंडरवियर में ही उठा लिया। विजय का आरोप है कि बेडरूम का दरवाजा तोड़कर मेरी व पत्नी की निजता का हनन हुआ। मेरे नाबालिग बेटे को पुलिस ने पीटा। पत्नी और मां से अभद्रता की।
बाद में शांतिभंग की धारा में शनिवार को एसडीएम कोर्ट से जमानत हुई। सोमवार को उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज वायरल हुआ। जिसमें पुलिस के उसे अंडरवियर में घसीटकर ले जाते, बच्चे को तमाचा मारते दिख रही है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि विजय मिश्र से बात हुई है। उन्हें कोई शिकायत नहीं है। फिर भी मामले की जांच सीओ रसूलाबाद को दी है। उनकी रिपार्ट पर कार्रवाई होगी।
व्यापारी के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस ने अधी रात को व्यापारी के घर में घुसकर जो कृत्य किया वह सीसीटीवी में कैद हो गया। शनिवार को व्यापारी की एसडीएम कोर्ट से जमानत हुई। उसके बाद व्यापारी के घर लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस द्वारा झीनाझपटी व एक बच्चे को तमाचा मारते दिखने पर मामला गर्म हो गया। फुटेज पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर के पास भेजे गए। अमिताभ ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए गलत व्यवहार को लेकर इंस्पेक्टर के निलम्बन व पुलिस स्टाफ पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर तीन दिन में कारवाई न होने पर रसूलाबाद थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने की चेतावनी दी है। इस बावत थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह का कहना है कि कमेंट को लेकर काफी भीड़ कारवाई की मांग को लेकर थाने आई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ गाली गलौज व अभद्रता की है। वहीं ऋषि सिंह ने कहाकि फोन व फेसबुक पर उन्हें गंदी गालियां दी गईं। साभार एचटी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/MohtaPraveenn/status/1716054341554147421?t=EVmkxw9pjJ0H9iLSkNqSRg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें