जौनपुर। थाना क्षेत्र नेवढ़िया के दीपापुर गांव में 13 दिन पहले हुई वृद्ध की हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। चोरी करते हुए देख लेने के कारण आरोपियों ने वृद्ध की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 11 अक्तूबर को 80 वर्षीय डेंगुर शर्मा की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। इसमें पुलिस ने मृतक के भतीजे ओमप्रकाश शर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि वृद्ध की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी कठिराव से कहीं भागने के फिराक में हैं। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम अदालत वनवासी निवासी मंगारी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी और दूसरे ने मुनिराज निवासी फत्तूपुर कठिराव थाना फूलपुर वाराणसी बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भट्ठा का काम बंद था। पैसा न होने के कारण डेंगुर के घर में चोरी करने गए थे। वृद्ध ने देखकर पहचान लिया और शोर शराबा करने लगा तो बगल में पड़े ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कीपैड मोबाइल, एक चार्जर, एक निर्वाचन कार्ड जो मृतक डेंगुर शर्मा का था बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक आरोपी की अभी तलाश की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें