लेखपाल ने बीडीओ और सेक्रेटरी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी,डीएम ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई

लेखपाल ने बीडीओ और सेक्रेटरी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी,डीएम ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई

जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के एक लेखपाल का ऑडियो वायरल हो रहा है। उस पर बीडीओ, सेक्रेटरी और पीड़ित पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। सोमवार को सिरकोनी के उचवांपर निवासी पीड़ित ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से इसकी शिकायत की।

उसने बारिश से घर गिरने की रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। डीएम ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सिरकोनी क्षेत्र के हौज उचवांपर गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि 16 जुलाई को बरसात से उसका कच्चा मकान गिर गया था। प्राकृतिक आपदा के मुआवजे के लिए उसने प्रार्थना पत्र दिया। सेक्रेटरी ने तो रिपोर्ट लगा दी लेखपाल की रिपोर्ट अभी तक नहीं लगी। आरोप है कि हल्का लेखपाल पीड़ित राजकुमार को कई महीनों से दौड़ा रहा है और रिपोर्ट लगाने के लिए सुविधा शुल्क मांग रहा है।

इस बीच पीड़ित के अलावा बीडीओ और सेक्रेटरी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का लेखपाल का आडियो भी वायरल हुआ है। इस संबंध में सेक्रेटरी रामाश्रय मौर्य का कहना है कि अशोभनीय टिप्पणी किसी को नहीं करनी चाहिए। वहीं, लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने