लापरवाही बरतने वालों पर डीएम के तेवर तल्ख,दो बीडीओ और दो बीईओ को जारी की नोटिस, मांगा जवाब

लापरवाही बरतने वालों पर डीएम के तेवर तल्ख,दो बीडीओ और दो बीईओ को जारी की नोटिस, मांगा जवाब

गाजीपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार से 'दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के संचालन को लेकर डीएम आर्यका अखौरी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान जखनिया एवं कासिमाबाद ब्लॉक में कार्यों में लापरवारी एवं समय पर मॉनिटरिंग न करने पर नाराजगी जताते जखनियां व कासिमाबाद के बीडीओ व एडीओ पंचायत व बीईओ जखनियां व कासिमाबाद को स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों में खलबली मच गयी।

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घर-घर जाकर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करेंगे। इसके साथ ही समुदाय के लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, गंदे पानी व जल जमाव की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए निरंतर कार्य करें। परिवारों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाए। परिवार के सभी सदस्य शौचालय का ही प्रयोग करे। शौच के लिए बाहर न जाएं। इसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है। इस कार्यों में लापरवाही करने पर बीडीओ जखनिया, कासिमाबद एवं एडीओ पंचायत सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी जखनिया व कासिमाबाद को स्पष्टीकरण जारी कर तीन दिन के भीतर देने के लिए निर्देशित किया।

नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों की जाम नालियों की सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी शत-प्रतिशत पूरा होना चाहिए। ई-कवच पोर्टल पर सभी अभियान की रिपोर्टिंग की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें, इसके साथ ही स्टिकर, पोस्टर आदि चस्पा किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्रों में पार्षदों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. जेएन सिंह, डीएमओ मनोज कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। साभार एचटी।

आर्यका अखौरी, डीएम,गाजीपु

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने