गाजीपुर। सैदपुर विकासखंड के कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का भव्य आयोजन किया गया। मासिक शिक्षक संकुल बैठक खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर अविनाश कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में निपुण विद्यालय बनाने हेतु 5 टूल किट पर चर्चा हुई, विद्यालयों में बच्चों के उपस्थित कैसे बढ़ाई जाए इस पर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने अपने-अपने विचारों से सभी उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया,उपरोक्त शिक्षक संकुल बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा कि दिसंबर 2023 तक हम सबको मिलकर सैदपुर ब्लाक को निपुण ब्लॉक बनाना है,और हम सब उससे कुछ ही दूर हैं,उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर कठिन परिश्रम करते हुए अति शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में समय सारणी के अनुसार कक्षा संचालन,मॉर्निंग असेंबली,शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, निपुण तालिका, दीक्षा एप,रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप में आकलन करना,नियमित शिक्षक डायरी भरना,निपुण भारत मॉनिटरिंग सिस्टम,आदि पर प्रकाश डाला गया।शिक्षक संकुल बैठक का संचालन तेज तर्रार प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार यादव के द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने न्याय पंचायत - भदैला,हसनपुर नायकडीह के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को दिसंबर 2023 तक संपूर्ण निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देशित किया । इस दौरान एआरपी रामजीत सिंह यादव,अभिषेक कुमार, विजय अमृत राज यादव आदि मौजूद रहे।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1715730133238342133?t=-IctcGduI0DA9s7okvyAPw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें