जौनपुर। सिकरारा और बदलापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने मुर्गा व्यापारी और ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां से एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
सिकरारा: जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर जाम गांव के मोड़ के पास रात करीब 12 बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने मुर्गी व्यापारी के पैर मे गोली दी। उसके पास से दो हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी धर्मेंद्र यादव पिकअप पर मुर्गी के चूजों को लादकर सतहारिया जा रहा था। सिकरारा व बक्शा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित जाम गांव के मोड़ के पास दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर वाहन रोकवा दिया। बदमाशों ने उसके पास से दो हजार रुपये छीने और उसकी बांयी जांघ में गोली मार कर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए। एसओ बक्शा विवेक तिवारी व एसओ सिकरारा दिव्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बदलापुर: कोतवाली क्षेत्र के मिरसादपुर गांव में नहर की पुलिया के पास शुक्रवार की देर रात साढ़े 11 बजे ई-रिक्शा चालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। मुरादपुर कोटिला गांव निवासी अभिषेक ने तहरीर में बताया कि रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अपनी भाभी शीला देवी को दवा दिलाकर अपने पड़ोसी गोविंद के साथ ई-रिक्शा से घर वापस जा रहा था। मिरसादपुर में नहर की पुलिया के पास पीछे से बाइक सवार दो लोग पहुंचे और तमंचा दिखाकर रिक्शे को रोक कर गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर पैर में गोली मार दी। तहरीर पर पुलिस ने रोहित सिंह व संघर्ष सिंह निवासी मुरादपुर कोटिला के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग, मारने पीटने, गाली गलौज देने, एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामला गांव की राजनीतिक रंजिश बतायी जा रही है। सीओ अशोक सिंह ने बताया कि तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें