गाजीपुर । जिले में चेकिंग के दौरान बीती रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश वीरू यादव घायल हो गया। गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी इलाके में ये मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पिछले दिनों खानपुर के सिधौना में मोबाइल व्यापारी की हत्या में वांछित था। बदमाश से पुलिस ने 1 तमंचा, कई कारतूस और बगैर नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है।
एएसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि खानपुर पुलिस टीम के द्वारा रात्रि चेकिंग बिहारीगंज क्रासिंग के पास की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार उचौरी के रास्ते भागने लगा। उसका पीछा किया गया। थानाध्यक्ष खानपुर की टीम व स्वाट प्रभारी की टीम उचौरी से बिहारीगंज रोड पर चेकिंग करने लगी तभी ग्राम चिरौना कला के पास वह बदमाश अपने आप को पुलिस से दोनों तरफ घिरा देख फायरिंग करने लगा। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश से पूछताछ करने पर अपना नाम बीरु यादव बताया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
साथियों संग मिलकर की थी प्रेमिका के पति की हत्या
गिरफ्तार वीरू यादव बीते दिनों हुए मोबाइलशॉप के दुकानदार की हत्या का मामले में वांछित था। मालूम हो कि इस हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। पत्नी ने ही मोबाइल व्यापारी की हत्या अपने प्रेमी वीरू से साजिश के तहत कराई थी।
हत्याकाण्ड को तफ्तीश में जुटी पुलिस के सामने चौकाने वाले तथ्य सामने आए। मृतक स्वतंत्र भारती का पिछले मार्च माह में कंचन गिरी नामक युवती से विवाह हुआ था। दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। व्यापारी की पत्नी कंचन के प्रेम सम्बन्ध वीरू यादव नामक युवक से थे। व्यापारी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।
बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी ने साजिश के तहत पति को चॉकलेट लाने भेजा। जहां बीच रास्ते पत्नी के प्रेमी वीरू और उसके दो साथियों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी पत्नी और हत्या में शामिल दो हत्यारोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में शामिल व्यापारी की पत्नी का प्रेमी वीरू फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। साभार डीबी।
![]() |
प्रेमिका,पति और प्रेमी ,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें