जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बराई के प्रधान पति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षक पर शराब पीकर गाली गलौज करने, विद्यालय न जाने और ग्राम सभा में विवाद करते हुए विवाद उत्पन्न करने की शिकायत की।
प्रधान की शिकायत पर बीईओ ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
बराई गांव के ग्राम प्रधान चंदा सिंह के पति विराट सिंह ने बताया की बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल से मिलकर शिकायत की। शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि एक शिक्षक द्वारा आए दिन गांव में शराब के नशे में गाली गलौज व मारपीट की जा रही है। वह विद्यालय से अक्सर गायब रहते हैं। पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। बृहस्पतिवार को जब ग्रामीणों विद्यालय पहुंचे तो वह विद्यालय से गायब थे। प्रधानपति ने वीडियो बनाकर बीएसए को भेजा है। बीईओ अखिलेश कुमार झा ने बताया की प्रधानपति की शिकायत पर शिक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें