कांग्रेस नेता के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा,छह युवतियों और एक युवक को पकड़ा

कांग्रेस नेता के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा,छह युवतियों और एक युवक को पकड़ा

कानपुर। कांग्रेस नेता के रेलबाजार स्थित होटल में शनिवार की देर शाम पुलिस और ईस्ट जोन की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने मौके से छह युवतियों और एक युवक को पकड़ा।

देर रात एक युवती समेत चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई वहीं दो आरोपित फरार हैं। सेन्ट्रल स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 के पास कांग्रेस नेता राजेश सिंह का संतोष राज होटल है। राजेश सिंह की बेटी करिश्मा ठाकुर बुंदेलखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और पूर्व में गोविंद नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि पिछले माह होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। उसी पर पुलिस काम कर रही थी। सूचना पुष्ट होने के साथ ही दो सिपाहियों को ग्राहक बनाकर शनिवार को होटल भेजा गया। वहां पर सिपाहियों को हितेश नाम का युवक मिला। उसने पूरी डील की और रेट तय हो जाने के बाद युवतियों को दिखाया। युवतियों के सामने आने के साथ ही सिपाहियों ने कोड साइन से बाहर मौजूद संयुक्त टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने होटल के अंदर छापा मार दिया। छापा पड़ते ही आसपास के होटलों में भी अफरा तफरी मच गई। टीम ने संतोष राज होटल की दूसरी मंजिल से छह महिलाओं और एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने आरोपित के पास से 21, 370 रुपए बरामद किए।

युवतियों को धंधे में उतारने वाली को पुलिस ने दबोचा

मौके से पुलिस ने हितेश को पकड़ने के साथ ही पूछताछ की तो पता चला कि वह विशनपुरवा रायबरेली का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर होटल के एक कमरे में छुपी अंजली नाम की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अंजली युवतियों को धंधे में लाने का काम करती थी। उसने पुलिस को जानकारी दी कि आर्थिक तंगी से परेशान युवतियों को वह टारगेट करती थी। आसपास के इलाकों में झोपड़ पट्टियों में उसे इस तरह की युवतियां मिल जाती थीं। पुलिस को राज और राजू शर्मा के बारे में भी पता चला मगर उन तक पहुंचने से पहले ही दोनों फरार हो गए।

1000 में सौदा, 200 अंजली को

आरोपित हितेश ने बताया कि युवतियों का सौदा 800-1000 रुपए तक में तय हो जाता था। उसमें से 200 रुपए ग्राहक को लाने वाले राज को मिलते थे। बाकी बचा पैसा राजू शर्मा, हितेश और अंजली के बीच में बंट जाता था।

कोट---

सैक्स रैकेट की सूचना मिलने पर छापा मारा गया था। एक युवती समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। होटल संचालक और उसका एक साथी फरार है। होटल मालिक की भूमिका की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

आकाश पटेल एडीसीपी ईस्ट

कोट---

हमने पांच साल पहले राजू शर्मा को लीज पर चलाने के लिए दिया था। हमारा होटल में आना जाना नहीं है। वैसे वह हमारे भाई प्रकाश सिंह के नाम पर है। राजू शर्मा के साथ जो एग्रीमेंट हुआ था उसकी कॉपी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है। इस घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है।राजेश सिंह कांग्रेस नेता। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने