ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन,आठ सूत्रीय पत्रक एसडीएम को सौंपा

ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन,आठ सूत्रीय पत्रक एसडीएम को सौंपा

गाजीपुर। ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय पत्रक एसडीएम सदर को सौंपा।

जिलाध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद सम्मेलन बुलाकर ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय, एचआर पालिसी, आकस्मिक अवकाश समेत अन्य आठ घोषणा की थी। परन्तु दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी अधिकारी सीएम की घोषणाओं को नहीं लागू की। जिससे ग्राम रोजगार सेवकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ईपीएफ का पैसा हम सबके मानदेय से लगभग 6 वर्षों से कट रहा है। परन्तु इसका पैसा का जनपद स्तरीय अधिकारी बन्दर बाट कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों को इसका गलत रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आठ सूत्रीय मांगों को सरकार तत्काल लागू नहीं करती है तो ग्राम रोजगार सेवक लखनऊ में सरकार विरोधी आन्दोलन करने को बाध्य होगे। इस अवसर पर रामदुलार, गुलाब बिंद, चंद्रप्रकाश सिंह, प्रदीप यादव, आलोक, रामविलास, अशोक, विजय प्रताप, सुधीर राम, पिन्टू पांडेय, विकास, विवेकानन अशोक यादव, नूरहसन, इन्द्रजीत आदि मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने