कानपुर। होटल की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. होटल के कमरे में चार युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में चार युवक को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं होटल में शराब की बोतलों के अलावा कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.
जिस्मफरोशी का मामला कानपुर का है. फीलखाना थाना क्षेत्र के होटल रॉयल गैलेक्सी का है. बुधवार शाम तकरीबन 4 बजे एडीसीपी आकाश पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने होटल में सूचना के आधार पर छापेमारी की. रेड के दौरान चार महिलाएं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस होटल के मालिक अश्वनी गुप्ता उर्फ आशू हैं. उन्होंने यह होटल समरजीत को किराय पर दिया था.
समरजीत होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था. उसके साथ एक पुरूष और महिला दलाली का काम करते थे. दोनों ही दलाल कस्टमर और सेक्स वर्कर की व्यवस्था करते थे. पकड़ी गई लड़कियां शहर की ही रहने वाली हैं. पकड़े गए दलाल और संचालिका के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साभार एलआर।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें