नाग-नागिन का जोड़ा कर रहा प्रेमालाप,ग्रामीण ने सांप के जोड़े को लाठी से पीटकर मार डाला, केस दर्ज,देखे वीडियो

नाग-नागिन का जोड़ा कर रहा प्रेमालाप,ग्रामीण ने सांप के जोड़े को लाठी से पीटकर मार डाला, केस दर्ज,देखे वीडियो

बदायूं । जिले में नाग-नागिन की हत्या का मामला सामने आया है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरायमय खेड़ा में घर के बरामदे में नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप कर रहा था। ग्रामीण ने सांप के जोड़े को लाठी से पीटकर मार डाला।
नाग-नागिन को मारने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में ग्रामीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक गांव बरायमय खेड़ा के राजपाल मौर्य के घर में नौ अक्तूबर की रात किसी तरह नाग-नागिन का जोड़ा घुस आया। दोनों सांप एक-दूसरे से लिपटे हुए थे। रात के समय घर के बरामदे में सांप का जोड़ा देखकर परिवार वाले घबरा गए। तभी राजपाल मौर्य डंडा लेकर आ गया और उसने सांप के जोड़े को पीटकर मार डाला। सांप के जोड़े को बाहर फेंक दिया।

घर के ही किसी व्यक्ति ने सांप के जोड़े को मारने का वीडियो बना लिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पशु मित्र विकेंद्र शर्मा ने आरोपी व्यक्ति राजपाल मौर्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत राजपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है। साभार ए यू।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1713135133362979113?t=xEG6HDZ8oNGz0bv3B1FAOQ&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने