रोडवेज की चपेट में आने से घायल बाइक सवार का इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

रोडवेज की चपेट में आने से घायल बाइक सवार का इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

आजमगढ़। थाना क्षेत्र रानी की सराय के जलालपुर एनएच अंडरपास के पास बृहस्पतिवार को रोडवेज की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया था। उसे बीएचयू अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को सुबह उसकी मौत हो गई।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। रानी की सराय कस्बा के निजामाबाद मोड़ निवासी सूरज सिंह 23 बृहस्पतिवार को अपनी मां को बाइक से लेकर रूदरी मोड़ स्थित दूसरे मकान पर छोड़ा। इसके बाद वह कही जाने के लिए आगे बढ़ा। अभी वह जलालपुर गांव स्थित एनएच अंडरपास के पास ही पहुंचा था कि कोटिला की तरफ से आ रहे रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे बीएचयू वाराणसी ले जाकर भर्ती कराए। जहां शुक्रवार की सुबह सूरज की मौत हो गई। मृतक दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह मेरठ में रह कर डीएलएड कर रहा था। दशहरा की छुट्टी पर वह घर आया था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने