आजमगढ़। बारात हो या धार्मिक यात्रा, DJ बजाने का हिसाब वही रहता है. डीजे को मिनी ट्रक या 'छोटे हाथी' माफिक किसी गाड़ी पर बांधा जाता है. गाड़ी में ही जनरेटर वगैरह लगा होता है, जिससे म्यूज़िक सिस्टम चलता है.
ट्रक बूम-बूम करते हुए आगे चलता है और जनता उसके पीछे नाचते हुए चलती है. यही आज़मगढ़ में हो रहा था, जब एक हादसा हो गया . कुछ लोग दुर्गा विसर्जन का जुलूस लेकर जा रहे थे. DJ बज रहा था. DJ बजने के साथ हिल भी रहा था. लोगों ने ये देखा भी, लेकिन सारा फोकस नाचने पर ही रहा. आखिर में DJ नाच रही जनता के ऊपर गिर गया. 3-4 लोग घायल हो गये.
ये हादसा आजमगढ़ के फूलपुर थाना-क्षेत्र का है. यहां पर दशहरे के बाद दुर्गा विसर्जन किया जाता है. 29 अक्टूबर को कुछ लोग दुर्गा विसर्जन ही करने जा रहे थे. DJ पर 12-15 लोग डांस कर रहे थे. गाना बज रहा था बादशाह का, 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है.' बीच-बीच में DJ एक दो बार हिलता है. और आखिर में नाच रहे लोगों पर गिर जाता है. आसपास के लोगों ने उसी समय मदद की और DJ को हटा दिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
राजीव कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक़ 4 युवक इस हादसे में घायल हो गए. उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में और कई लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं.
घटना के बाद आजमगढ़ एडिशनल एसपी संजय कुमार ने सोशल मीडिया पर कहा कि जुलूस में बड़ा DJ और गाड़ी के द्वारा उसका गलत परिचालन करने की वजह से DJ गिर गया. कई लोग घायल हो गए. इसलिए DJ के मालिक और गाड़ी के ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. साभार द लल्लन टॉप।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/yauvani_1/status/1718886786968035676?t=flj3yX_XdcXRCNHtbMNqOg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें