जौनपुर के टीवी सीरियल कलाकार शिव मिश्रा को मिला बेस्ट टीवी ऐक्टर अवार्ड

जौनपुर के टीवी सीरियल कलाकार शिव मिश्रा को मिला बेस्ट टीवी ऐक्टर अवार्ड

जौनपुर। बक्शा विकास खंड के बरपुर गांव निवासी एवं मुंबई की फिल्म नगरी में अपनी पहचान चुके टीवी सीरियल कलाकार शिव मिश्रा को बेस्ट टीवी ऐक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। बीते रविवार को कार्यक्रम आयोजक सन्तोष मिश्र की अगुआई में अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हाल में आयोजित पापुलर सिविलियन अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता रजा मुराद एवं उद्योगपति डा.अनिल काशी मुरारका ने उन्हें सम्मानित किया।

रजा मुराद ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह स्वयं निखर जाती है। शिव मिश्रा के अंदर खुद की बेहतरीन काबिलियत है जो उन्हें अलग महत्व प्रदान करती है। सम्मान से अभिभूत शिव ने सभी के प्रति आभार जताया। शिव मिश्रा की कमांडों, कफस जैसी वेवसीरीज हाल ही में रीलीज हुई है। इसके अलावा टी सीरिज की मूवी यारियां 2 में पण्डित जी की भूमिका के अलावा यू ट्यूब चैनल अवलेबल पर प्रस्तुत हनुमान चालीसा काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस दौरान पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक दूबे, डा.दुर्गेश मिश्र, आईएएस डा.अमरनाथ मिश्र सहित अन्य रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने