सिवान। जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार से लोग शराब की बोतलें लूटते दिख रहे हैं। घटना महाराजगंज के सिकटिया बाजार की बताई जा रही है। फिलहाल हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते।
जानकारी के मुताबिक सारण जिले के जनता बाजार से एक तेज रफ्तार कार गुजरी थी। जिसके बाद लोगों को लगा कि कार से कोई दुर्घटना हुई है। जिसके चलते कार तेजी से भगाई जा रही है। लोगों ने इसकी सूचना सिकटिया के ग्रामीणों को फोन कर दी। और कार को रोकने के लिए कहा।
इसी बीच तेज रफ्तार कार जब सिकटिया बाज पहुंची। तो जाम होने के कारण कार रुक गई। लेकिन जब कार ड्राइवर ने लोगों की भीड़ अपनी तरफ आती देखी, तो वो घबरा गया। और गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। जब लोगों ने देखा कि कार में शराब लदी है। तो फिर तो दारू के लिए लूट मच गई। कार का शीशा तोड़कर लोगों ने शराब की बोतलें लूट ली। और वहां से भाग निकले।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर जबतक पुलिस पहुंची, तब तक लोगो कार से शराब लूट चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से कार को बरामद कर लिया है। और थाने ले आई है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। कि कार में शराब की खेप कहां से आ रही थी। कार का मालिक कौन है। और शराब तस्करी में कौन-कौन शामिल है। साभार एचटी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Kuldeepshukla27/status/1719153979240972636?t=PoYdgE9QlE3AkLPbwIgiiA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें