ब्राह्मण द ग्रेट के लेखक चर्चित IAS नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में,सिर्फ हिंदू ही हमारे भाई, मुस्लिमों को दिया नसीहत

ब्राह्मण द ग्रेट के लेखक चर्चित IAS नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में,सिर्फ हिंदू ही हमारे भाई, मुस्लिमों को दिया नसीहत

भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस और ब्राह्मण द ग्रेट के लेखक नियाज खान ने देश के मुस्लिमों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा है, 'भारत के मुस्लिम इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से एक चीज सीख सकते हैं.

2 अरब मुस्लिम और 57 देश निर्दोष फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए, तो अरब वाले हमें क्या बचाएंगे. हमारे सबसे बड़े दोस्त हिंदू भाई ही हैं, हमें अरब और पाकिस्तान से क्या लेना. हिंदुओं से करुणामई कोई नहीं.' उन्होंने आगे लिखा है, 'मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है. आज निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं. 2 अरब मुस्लिम और 57 देश कहां हैं? मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं हजारों लाखों बहादुर हिंदू हैं. Shame!'

उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के असूल कहां हैं जहां अपने धन को गरीबों में बांटना जरूरी था. दुनिया को मुसलमान बनाकर अरब वाले खुद पेट्रोल के पैसे का सुख भोगने लगे और जिन्होंने धर्म बदला वो गरीबी में धक्के खा रहे हैं. अरबी लैट्रीन तक सोने की बनवाते हैं. मैंने पढ़ा है मोहम्मद साहब ने ये नहीं सिखाया था.

भारत से सीखे विश्व
पूरे मुस्लिम और ईसाइ समुदाए को मानवता भारत से सीखना चाहिए. भारत में सनातन धर्म मानव के साथ-साथ वनस्पतियों और जीव-जंतुओं तक को आशीर्वाद देता है. यही वजह है कि विश्व का हर धर्म यहां अपना लिया जाता है. विश्व शांति के लिए हिंदू आदर्श हो सकते हैं. यहूदी भी इस पावन सनातन भूमि से बहुत कुछ सीख सकते हैं.

गौरतलब है कि, आईएएस नियाज खान अपनी किताबों और विचारों के जरिये समाज को दिशा दिखाते रहते हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने कपिल शर्मा शो का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया था. इस स्क्रीन शॉट के साथ उन्होंने सवाल भी खड़ा किया था. उन्होंने लिखा था, 'ये कपिल शर्मा के शो का स्क्रीन शॉट है, जिसमें चोटी को हंसाने के लिए खड़े पोजीशन में दिखाया गया है. ब्राह्मणों के लिए चोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनिया में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है. नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. किसी ब्राह्मण ने आपत्ति नहीं की.'साभार न्यूज 18.

आईएएस नियाज खान,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने