धर्म के नगरी में अधर्म का खेल, वाराणसी पुलिस ने देह व्यापार Sex Racket में लिप्त 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

धर्म के नगरी में अधर्म का खेल, वाराणसी पुलिस ने देह व्यापार Sex Racket में लिप्त 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के पास कुछ महिलाओं का देह व्यापार में संलिप्त होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी.

जिसपर पुलिस ने अभियान चलाया और कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने देह व्यापार में लिप्त महिलाओं के खिलाफ थाना प्रभारी राजू सिंह के निर्देश पर रोडवेज चौकी इंचार्ज कुलदीप मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, क्षेत्र में कुछ होटल वालों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है, जिनके इशारे पर देह व्यापार चल रहा था. अभियान में सिगरा पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा है जो देह व्यापार में शामिल है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसके पूर्व भी सिगरा पुलिस ने अभियान चलाया गया था. जिसमें पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूरे मामले में सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि सिगरा के कैंट स्टेशन के सामने से देह व्यापार में लिप्त महिलाओं की शिकायत मिल रही थी. स्थानीय नागरिक भी इसको लेकर शिकायत कर रहे थे. जिसपर गुरुवार को अभियान चलाया गया है, जिसमें 4 महिलाओ को पकड़ा गया है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा. साभार ईटीवी।

पकड़ी गई 4 महिलाएं,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने