जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबर गांव में बुधवार को बंद एक मकान में चोरों ने दो लाख नकदी समेत तीन लाख से अधिक की चोरी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
खानपुर अकबर गांव में पतहना गांव के मूल निवासी सोचन राम नया मकान बनवाकर रह रहे थे। इनका पुत्र गुजरात में सेलटैक्स विभाग में हैं, गुजरात में नए मकान का गृह पूजा का कार्यक्रम था, इसलिए मकान बंद कर पूरा परिवार पुत्र के यहां चला गया। इधर चोर नीम के पेड़ के सहारे घर में घुसे और छत का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसे। घर के सभी दरवाजे अलमारी व बक्से तोड़ डालें। सोचन राम लौटे तो घर का दृश्य देखकर दंग रह गए। उनके मुताबिक दो लाख नकदी, 50 चांदी के सिक्के व चेन, अंगूठी समेत करीब ढाई लाख के जेवर उठा ले गए। मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।
मड़ियाहू : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रानीपुर गांव में बंद पड़े मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने अंदर चार कमरों का ताला तोड़ा। उसमें रखे सामान उठा ले गए। गांव निवासी संतोष पटेल का परिवार झारखंड में रहता है। बुधवार की रात चोर घर में घुसकर चार कमरों का ताला तोड़कर बॉक्स में रखे आभूषण व घरेलू सामान लगभग 50 हजार का सामान चुरा ले गए। सुबह पड़ोसियों ने उनके पारिवारिक मित्र राजापुर नंबर एक गांव निवासी चंद्रशेखर पटेल को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचकर चोरी की जानकारी लेने के बाद तहरीर लिखकर कोतवाली में दे दिए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थानागद्दी : केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बराई ग्राम सभा के पुरवा भेड़िया में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाने पर लेकर नकदी सहित एक लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। मुख्य गेट के बाद कमरों का ताला तोड़कर अलमारी व बक्सों को खोला। घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले।
धर्मराज यादव के भतीजे प्रशांत यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारे बड़े पिताजी परिवार के साथ बाहर रहते हैं। उनके चार बेटे हैं। चार दिन पूर्व उनका परिवार घर आया था और मंगलवार की शाम अपने रिस्तेदार के यहां गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे के आस पास परिवार के ही प्रशांत ने देखा की घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा है। यह देख उनके पैरों तले जमीन निकल गई। शोर शराबा होने पर पड़ोसी पहुंचे। जानकारी पर डायल 112 और चौकी पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की। प्रशांत ने बताया कि देर रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद अन्य पांच कमरों का ताला तोड़कर, आलमारी और बक्शे में रखे 80 हजार नकदी, एक लाख से ज्यादा के जेवर, कीमती कपड़े और बर्तन उठा ले गए। इसी रात चोरों ने राजेश पाठक के मकान के दूसरे तल पर दो कमरों का ताला तोड़ा, लेकिन उसमें उन्हें कुछ भी नहीं मिला। थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह का कहना है कि चोरी का असफल प्रयास हुआ है, चोरों के हाथ कुछ लगा नही है, लेकिन प्रयास ही बहुत है कर्रवाई की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें