चोरी की गई 03 बड़ी बैटरी के साथ शातिर चोर को तेजीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की गई 03 बड़ी बैटरी के साथ शातिर चोर को तेजीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुरडॉक्टर अजय पाल शर्मा के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 141/2023 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त ऋषिकान्त शुक्ला उर्फ मोनु पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी ग्राम गोंधना थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को दिनांक-31.10.2023 की रात्रि में सिरसी स्कूल के पास ग्राम नेवढिया जाने वाले मोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 03 बड़ी बैट्री (कीमत 24000.00) बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ऋषिकान्त शुक्ला को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

1. ऋषिकान्त शुक्ला उर्फ मोनु पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी ग्राम गोंधना थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 141/2023 धारा 380/411 भादवि, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी का स्थानः-  सिरसी स्कूल के पास ग्राम नेवढिया जाने वाले मोड से थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 श्री राजेश कुमार, थाना तेजीबाजार जौनपुर
2. उ0नि0 श्री राम अवधेश गुप्ता, थाना तेजीबाजार जौनपुर
3- का0 श्याम कुमार चौहान, थाना तेजीबाजार जौनपुर
4. का0 रामबलि राम , थाना तेजीबाजार जौनपुर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने