सुहागरात की रात पत्नी ने पति के सामने रख दी ऐसी शर्त की डॉक्टर दूल्‍हे की खुशी काफूर,मामला पहुंचा पुलिस के पास

सुहागरात की रात पत्नी ने पति के सामने रख दी ऐसी शर्त की डॉक्टर दूल्‍हे की खुशी काफूर,मामला पहुंचा पुलिस के पास

आगरा। ताज नगरी आगरा में एक दुल्हन ने शादी की पहली रात ही पति के सामने अजीब सी शर्त रख दी. शर्त सुनते ही दूल्‍हे की खुशी काफूर हो गई. युवक ने पत्नी की 'नाजायज' मांग से तंग आकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

दूल्‍हा पेशे से डॉक्टर है. उसने पुलिस को बताया कि दामपत्य जीवन का सुख पाने के लिए पहली पत्नी से तलाक के बाद दूसरी शादी की थी, लेकिन दूसरी पत्नी ने जीवन नर्क बना दिया. दुल्हन ने पत्नी धर्म निभाने के लिए शर्त रख दी.

आगरा के रहने वाले डॉक्टर ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उसका पहली पत्नी से साल 2019 में तलाक हो गया था. उसके बाद बेटी को संभालने की जिम्मेदारी उसके सिर पर आ गई थी. वह अकेला पड़ गया तो उसने दूसरी शादी करने का विचार किया. इसके बाद ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए जीवनसाथी की तलाश की. इस दौरान गाजियाबाद की रहने वाली तलाकशुदा महिला उसके संपर्क में आई. वह पेशे से टीचर और वकील है. उसे पहले पति से एक बेटा भी है. इसके बाद साल 2022 में दोनों की शादी हो गई.

बेटी को धीमा जहर देने का आरोप
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक महिला ने शादी की पहली रात ही डॉक्टर से 50 लाख रुपए की डिमांड कर दी. उसने पत्नी धर्म निभाने से पहले 50 लाख रुपए पहले पति से हुए बेटे के नाम करने की शर्त रख दी. इसके बाद महिला डॉक्टर पर लगातार रुपयों के लिए दबाव बनाने लगी. यहां तक कि उसने डॉक्टर की बेटी को खाने में धीमा जहर देना शुरू कर दिया. जिससे की उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई.

जेवरात और दो लाख लेकर फरार
डॉक्टर का आरोप है कि महिला घर से लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और दो लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गई. इसके बाद 16 अक्टूबर को वापस आई. फिर अस्पताल और ऑफिस का ताला तोड़कर क्रेडिट-डेबिट कार्ड और चेक बुक समेत अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गई. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने