कानपुर। खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही को 10 लाख रुपये का चूना लगाने वाली धोखेबाज दुल्हन ने शादी के वक्त प्रयागराज की एक फर्म से पुरानी कार 4.20 लाख रुपये में खरीदी थी। फर्म के कर्मचारी ने पुलिस को कार के कागजात सौंपे हैं।
वहीं, नजीराबाद पुलिस ने धोखेबाज दुल्हन के पहले पति, प्रेमी समेत नौ लोगों को रिमांइडर नोटिस भेजकर तलब किया है। फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम को शिवांगी उर्फ सविता खुद को चंडीगढ़ में इनकम टैक्स अफसर बताकर प्रेमजाल में फंसाया था। फरवरी 2021 में दोनों ने झांसी में शादी कर ली थी।
कार खरीदने व अन्य खर्चों के बहाने शिवांगी ने सिपाही से 10 लाख रुपये ठग लिए थे। सिपाही शादी के बाद शिवांगी को लेकर नजीराबाद थाना क्षेत्र में रह रहा था। दो माह पूर्व सिपाही ने जब शिवांगी को घर में उसके एक प्रेमी के साथ पकड़ा तब पूरी कहानी खुली।
सिपाही ने नजीराबाद थाने में शिवांगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में पता चला कि शिवांगी उर्फ सविता पहले से शादीशुदा व दो बच्चों की मां है। जांच कर रहे थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने पहले पति बृजेंद्र, प्रेमी सोनू, प्रयागराज की एमके मोटर्स के मालिक समेत नौ लोगों को नोटिस जारी कर तलब लिया था, लेकिन फर्म के कर्मचारी के अलावा कोई नहीं आया।
कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि रुपये फर्म के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इससे यह साफ है कि शिवांगी ने सिपाही से लिए गए रुपयों से पुरानी कार खरीदी थी। वर्तमान में यह कार कहां है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें