महिला पुलिसकर्मी को वर्दी में रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड,देखे वीडियो

महिला पुलिसकर्मी को वर्दी में रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड,देखे वीडियो

कासगंज। उत्तर प्रदेश में एक पुलिसकर्मी को वर्दी में रील बनाना काफी महंगा पड़ गया है। ये मामला प्रदेश के कासगंज जिले का है। यहां एक महिला पुलिसकर्मी का वर्दी में एक रील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लेकिन इंटरनेट पर मिली ये प्रसिद्धी महिला पुलिसकर्मी के लिए मुसीबत बन गई। विभाग ने महिला पुलिसकर्मी पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

महिला सिपाही का वायरल रील

जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी का नाम आरती सोलंकी है। आरती सोलंकी कासगंज जिले के सहावर थाने में महिला आरक्षी पद पर तैनात थी। आरती ने पुलिस की वर्दी में रील बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में आरती 'जिंदगी ने दी हवा… थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई' गाने पर लिप्सिंग करती दिखाई दे रही हैं।

एसपी ने तुरंत किया सस्पेंड

यहां आरती का वीडियो वायरल हुआ, वहां एसपी ने आरती को आरक्षी पद से सस्पेंड कर दिया। आरती पर आरोप है कि उन्होंने ऑन ड्यूटी वर्दी में रील वीडियो बनाई थी। जबकि इसको लेकर पहले से ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। वायरल वीडियो को लेकर विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। आरक्षी आरती के रील वीडियो की जांच सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई थी।

बिहार की स्टार महिला सिपाही का रील

बता दें कि, कुछ दिनों पहले बिहार के गोपालगंज से पुलिस की गरिमा और समाज की सभ्यता को तार-तार करने वाला एक वीडियो सामने आया था। इस वायरल वीडियो में महिला दारोगा अपने दरोगा पति के साथ भोजपुरी गाने पर एक्ट करती दिखाई दे रही थी। साभार न्यूज 24.

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1722089167725953357?t=gF_nyZ8NtN0TiOpPT1vi9Q&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने