पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में गो-तस्कर घायल,उसके पास तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में गो-तस्कर घायल,उसके पास तमंचा व कारतूस बरामद

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के काछीडीह गांव में बुधवार भोर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गो-तस्कर घायल हो गया।

उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास तमंचा व कारतूस बरामद किया।

मुंगराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह बुधवार भोर में गश्त पर थे। काछीडीह गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। बावजूद इसके वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी जिससे वह घाायल हो गया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त गो-तस्कर नूर हसन निवासी मीरगंज के रूप में की। पकड़े गए गो-तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास देसी तमंचा, कारतूस व बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। गो-तस्कर को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, राकेश कुमार यादव, शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जाकिर हुसैन, अजय राव, आनंद सिंह, आशीष कुमार, पंकज मौर्य, नीतेश कुमार शामिल रहे। साभार एचटी।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने