पुलिस ने सत्यम गेस्ट हाउस में मारा छापा,11 लोगों को किया गिरफ्तार, मौके से दो लाख चार सौ रुपये किया बरामद

पुलिस ने सत्यम गेस्ट हाउस में मारा छापा,11 लोगों को किया गिरफ्तार, मौके से दो लाख चार सौ रुपये किया बरामद

जौनपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के भंडारी पुलिस चौकी इलाके में स्थित सत्यम गेस्ट हाउस में चल रहे जुए के खेल का पुलिस से फंडाफोड़ किया है। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से 11 जुआरियों को पकड़ लिया। मौके से दो लाख चार सौ रुपये नकदी बरामद किया गया। आरोपियों के जेब से 1600 रुपये और 11 मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में गेस्ट हाउस के मालिक सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात में भंडारी चोकी प्रभारी ताड़केश्वर राय अपनी टीम के साथ नगर में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सुतहट्टी तिराहे के पास स्थित सत्यम गेस्ट हाउस में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा की कार्रवाई की तो दूसरे फ्लोर पर दरवाजा बंद करके जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो वहां से आरोपी भागने लगे। पुलिस ने सभी को दबोच लिया। मौके से तीन गड्डी तास की पत्तियां भी बरामद की गईं।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जुआ खेलने के मामले में रिंटू गुप्ता, सुरेंद्र विक्रमराय, संतलाल निषाद, दीपक मिश्रा, योगेंद्र विक्रम सिंह, शुभम गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, मनीष सिंह, बच्ची सोनी, सुशील यादव, मो. रइशव सत्यम गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने