अनियंत्रित एसयूवी कार ने चार लोगों को रौदा,2 वृद्ध समेत 3 की मौत,सिपाहियों की सूझबूझ से बची चालक की जान

अनियंत्रित एसयूवी कार ने चार लोगों को रौदा,2 वृद्ध समेत 3 की मौत,सिपाहियों की सूझबूझ से बची चालक की जान

जौनपुर। जिले के जफराबाद कस्बे में बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अनियंत्रित एसयूवी चार लोगों को रौंदते हुए चाय की दुकान से जा टकराई। हादसे में दो वृद्ध समेत तीन की मौत हो गई।

एक युवक की हालत नाजुक है। उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है। इधर, वाहन चालक व उसके दोस्त को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से बचाकर दोनों को थाने ले गई। लोगों ने पथराव कर वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के समैसा गांव निवासी ओमकार यादव की लड़की की मंगलवार को शादी थी। बुधवार सुबह ओमकार का पुत्र देवाशीष यादव अपने एक साथी के साथ सिरकोनी धौरहरा से कुछ सामान पहुंचाकर एसयूवी से लौट रहा था। जफराबाद कस्बे में सड़क के किनारे खड़े होकर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इस बीच तेज गति से आई एसयूबी ने जफराबाद थाना क्षेत्र के ऊंचवा गांव निवासी सेवालाल (70), शहनवाज (28) निवासी नैपुरा, राजदेव यादव (62) निवासी बिगहीं जलालपुर व जवाहिर (24) को रौंदते हुए चाय की गुमटी से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सेवालाल, शहनवाज व राजदेव को मृत घोषित कर दिया। जवाहिर को वाराणसी भेजा गया है। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को समझाते हुए किसी तरह दोनों युवकों को हिरासत में लिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने