अराजक तत्वों ने डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त,भीम आर्मी के लोगों ने जमकर किया बवाल

अराजक तत्वों ने डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त,भीम आर्मी के लोगों ने जमकर किया बवाल

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में लगी डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने भीम आर्मी के लोगों के साथ जमकर बवाल किया।

प्रतिमा की मरम्मत के बावजूद चहारदीवारी, रेलिंग निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस और एसडीएम ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। करीब पांच बजे शाम तक चले प्रदर्शन से अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।

खडौरा गांव में स्थित अंबेडकर प्रतिमा को ईट पत्थर से अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा की उंगली, हाथ में लिया किताब, आंख और सीने के पास प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्क्ठा हो गई। इसकी जानकारी होते ही भीम आर्मी मण्डल महासचिव विकास कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश बौद्ध, भीम राम, हरी लाल राम, विश्वजीत कुमार, सुजीत राजभर, कन्हैया राम, रतन, ज्ञानचन्द्र भारती, रामवतार राम, रमेश, बसन्त, पुष्पेंद्र, ईश्वरदेव राम, विपिन आदि लोग प्रतिमा के पास धरना पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर तत्काल उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने मौके पर जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को एफआईआर दर्ज कर प्रतिमा की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। प्रतिमा की मरम्मत के बावजूद ग्रामीण नहीं माने। भीम आर्मी मडल महासचिव विकास राव ने बताया कि यह चौथी बार हुआ है जब अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर अपमान किया है। इसके पूर्व बीते 22 जनवरी को भी प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई थी। तब तत्कालीन एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव और पुलिस उपाधीक्षक ने प्रतिमा की मरम्मत के साथ ही वृक्षारोपण के भूमि में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को नाम से कर चहारदीवारी, सुंदरीकरण और चबूतरे को स्टील रेलिंग से घेरने का आश्वासन दिया था, लेकिन भूमि की लेखपाल द्वारा पैमाइश करा दिया गया परंतु आज तक चहारदीवारी आदि नहीं बना। प्रशासन ने प्रतिमा मरम्मत कराकर फिलहाल मामला शांत करा दिया है। एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से तहरीर मिली है। इसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने