सेक्सटोर्शन, न्यूड वीडियो चैटिंग कर ठगी करने वाले देवर-भाभी चढ़े पुलिस के हत्थे, मुख्य सरगना फरार

सेक्सटोर्शन, न्यूड वीडियो चैटिंग कर ठगी करने वाले देवर-भाभी चढ़े पुलिस के हत्थे, मुख्य सरगना फरार

गिरिडीह। कई बार आपके मोबाईल पर ऐसे मैसेज आते होंगे जिसमें 50 से 100 रुपये के खर्चे पर आपकी रातों को रंगीन करने और खूबसूरत लड़कियों से दिल की बात करने के ऑफर दिया जाता हैं. दरअसल यह मैसेज आपको जालसाजों के द्वारा वेबसाइट से आपको आता है. झारखंड पुलिल ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरिडीह इस गिरोह में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों नें एक युवक, उसका बड़ा भाई और तीसरी उसकी भाभी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने देवर भाभी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि गिरोह का सरगना बड़ा भाई फरार है.

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों वेबसाइट बनाकर लोगों से इस प्रकार से सेक्सटार्शन करते थे कि सब कुछ लुटा कर भी लोग अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते थे.पुलिस के मुताबिक इनकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते ही यूजर के खाते से 50 रुपये कट जाते थे. इसके बाद प्रति मिनट 100 से दो सौ रुपये तक लोगों से वसूल करते थे. इस दौरान आरोपी अधिक से अधिक समय तक लोगों को ऑनलाइन रखने के लिए सेक्स और न्यूड वीडियो चैटिंग करते थे.इसके लिए आरोपी अपने शिकार को एक से बढ़कर एक सुंदर लड़कियों की तस्वीर भेजा करते थे और शिकार फंसते ही उससे पैसे की उगाही शुरू हो जाती थी.

पुलिस ने बताया कि चैटिंग के दौरान यदि किसी को शक होता था तो महिला खुद वीडियो कॉलिंग करती थी और लोगों को लुभाने की कोशिश करती थी. इस दौरान स्क्रीनशॉट की मदद से आरोपी अपने शिकार का वीडियो रिकार्ड कर लेते थे और फिर शुरू होता था खेल. गिरिडीह जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सरिया थाना क्षेत्र में नगर केसवानी के रहने वाले विकास मंडल, सृष्टि कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में देवर भाभी हैं. जबकि सृष्टि का पति सिकंदर मंडल जो फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साभार जी मीडिया।

Warning:Adult Content, फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने