सिग्नल तोड़कर भाग रहे थे बाइक सवार युवक, पुलिस ने पकड़ा तो जेब से गिरा पड़ा तमंचा, देखे वायरल वीडियो

सिग्नल तोड़कर भाग रहे थे बाइक सवार युवक, पुलिस ने पकड़ा तो जेब से गिरा पड़ा तमंचा, देखे वायरल वीडियो

कानपुर । जिले में एक अजब मामला सामने आया है। जहां टाटमिल चौराहे पर बाइक सवार युवक रेड सिग्नल तोड़कर भागने लगा। तभी चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने उसे धर-दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए।

फिलहाल रेलबाजार पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। वहीं दूसरी ओर युवक के पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को एक बाइक सवार युवक घंटाघर से बाबूपुरवा की ओर जा रहा था। तभी रेड सिग्नल होने के बाद भी युवक बाइक लेकर निकलने लगा। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस कर्मियों ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। जिस पर उसकी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस बीच किसी तरह यातायात पुलिस ने युवक को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद युवक को रेलबाजार पुलिस के हवाले किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मुंशीपुरवा बाबूपुरवा निवासी तौहीद अजीज उर्फ रूमी बताया है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।

यूपी में आए दिन युवा रील बनाने के चक्कर में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अपने साथ दूसरे की भी जान की परवाह न करते हुए सड़क पर स्टं कर रहे हैं। लखनऊ से भी अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है। इंस्ट्राग्राम पर शेयर वीडियो में एक युवक ने पहले बुलेट पर स्टंट किया। फिर जेब से पिस्तौल निकालकर हवा में लहराया। जबकि उसके दोस्त ने इसका वीडियो बनाया। साभार एचटी।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/KanpurHindustan/status/1729902478936670637?t=JYFKn1ZGmTZNggJl5I1E5w&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने