जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज रोड पर बुधवार की रात में एक सराफा व्यवसायी से करीब पांच लाख रुपये के आभूषण की लूट की घटना हुई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले की जांच करते हुए पुलिस उस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
जंघई रोड (पकड़ी) निवासी रामधानी की मुंगराबादशाहपुर के साहबगंंज मुहल्ले में आभूषण की दुकान है। वह बुधवार की रात साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में ही पेट्रोल पंप पर रुके तो वहां पर पेट्रोल नहीं था। वह मछलीशहर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गए तो वहां भी तेल नहीं था। बाइक में तेल लेने के लिए वह सुजानगंज रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर गए और तेल भरवाए। तेल भरवाकर वह कुछ दूर ही चले थे कि बाइक सवार दो बदमाश उनकी बाइक को रोककर बैग छीनकर सुजानगंज की तरफ फरार हो गए। व्यवसायी के मुताबिक दोनों बदमाश मुंह ढके थे। बैग में 80 ग्राम के जेवरात थे, जिसकी कीमत करीब पांच लाख है। लूट के बाद अफरातफरी मच गई। भारी तादाद में लोग घटना स्थल पर जुट गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है कि लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें