विवाहिता के मौत के बाद बिना मायके वालों के बताए ही शव का अंतिम संस्कार करने पर पति समेत 3 पर केस दर्ज

विवाहिता के मौत के बाद बिना मायके वालों के बताए ही शव का अंतिम संस्कार करने पर पति समेत 3 पर केस दर्ज

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के छोटा मौधा गांव निवासी विवाहिता डिंपल (25) की बीते दो नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने उसके माता-पिता और पुलिस को बिना बताए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय गांव निवासी सल्टू राम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पुत्री डिंपल की शादी खानपुर थाना क्षेत्र के छोटा मौधा निवासी संतोष से करीब तीन वर्ष पूर्व की थी। दहेज के लिए उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति संतोष सहित तीन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने